रूसी जेल में तीन साल बिताने के बाद अमेरिकी शिक्षक लौटे स्वदेश, ट्रंप ने किया स्वागत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिकी टीचर मार्क फोगेल रूस की जेल से रिहा होकर स्‍वदेश लौट आए हैं. तीन साल रूसी जेल में बिताने के बाद वॉशिंगटन और मॉस्‍को के बीच हुए समझौते के तहत फोगेल की रिहाई हुई है. गांजा रखने के आरोप में मार्क फोगेल को गिरफ्तार किया गया था. व्हाइट हाउस ने इसे एक कूटनीतिक पहल बताया है.

रिहाई से सम्‍मानित महसूस कर रहा.. ट्रंप

63 वर्षीय पूर्व राजनयिक फोगेल व्हाइट हाउस जाने से पहले मंगलवार की देर शाम वाशिंगटन डीसी के बाहर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे. इस दौरान वो अपने कंधे से अमेरिकी झंडा लपेटे हुए दिखे. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि मार्क फोगेल की रिहाई में छोटी सी भूमिका निभाकर वे सम्‍मानित म‍हसूस कर रहे हैं. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बुधवार को एक और अमेरिकी को रिहा किया जाएगा, हालांकि उन्होंने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया. यह भी नहीं बताया कि वो किस देश से है, उन्होंने केवल इतना कहा कि वह कोई बहुत खास व्यक्ति है.

दुनिया का सबसे भाग्‍यशाली व्‍यक्ति… फोगेल

वहीं फोगेल ने कहा कि, “मैं इस समय दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं.” फोगेल पेन्सिल्वेनिया के रहने वाले हैं, और वह आज शाम तक अपने परिवार से मिल सकते हैं. साथ ही फोगेल ने रूसी नेता की सराहना करते हुए कहा कि मुझे क्षमा प्रदान करने में वे बहुत उदार और राजनेता जैसे हैं. ट्रंप से जब पूछा गया कि फोगेल की रिहाई की शर्ते क्या थी, अमेरिका ने उनके बदले रूस को क्या दिया. तो ट्रंप ने इसका जवाब नहीं दिया और कहा कि ये डील ‘वेरी फेयर’ है.

कब हुई थी फोगेल की गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, फोगेल को अगस्त 2021 में मारिजुआना (गांजा) रखने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया था. उन्‍हें रूस में 14 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी. हालांकि फोगेल के परिवार और चाहने वालो ने कहा कि वह मेडिकल के हिसाब से निर्धारित मारिजुआना के साथ यात्रा कर रहे थे. उसे दिसंबर में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की ओर से गलत तरीके से हिरासत में लिया गया घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें :- तुर्की में महिला ज्योतिषी गिरफ्तार, की थी एर्दोगन की सरकार गिरने की भविष्यवाणी

 

 

Latest News

PM मोदी को हराने के लिए अमेरिका ने रचा था षड्यंत्र, US के पूर्व अधिकारी के दावे से मचा हड़कंप

US Mike Benz: अमेरिका के विदेश विभाग के पूर्व अधिकारी माइक बेंज के एक दावा किया है कि अमेरिका...

More Articles Like This