केवल व्यापार नहीं, बल्कि स्थायी रणनीतिक साझेदारी कायम करने आए हैं यहां, भारत दौरे को लेकर बोले इजरायली मंत्री

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय इजरायली व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पूरी की. इस दौरान इजरायल के मंत्री नीर बरकत ने कहा कि यह आर्थिक सहयोग के ‘‘नये दौर’’ का प्रतीक है और ‘‘हम यहां केवल व्यापार करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि स्थायी रणनीतिक साझेदारी बनाने’’ के लिए आए हैं, जो परस्पर विकास को बढ़ावा देगी.

इजरायली दूतावास ने बुधवार को दिए एक बयान में कहा कि कृषि, रक्षा, जल प्रौद्योगिकी और उच्च तकनीक उद्योगों समेत कई क्षेत्रों में सहयोग का इजरायल और भारत का समृद्ध इतिहास रहा है. बता दें कि अपने इस यात्रा से इजरायल अपनी तरह का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल बन गया.

रणनीतिक साझेदारी में परस्पर विकास की अपार संभावनाएं

भारत दौरे का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा आर्थिक सहयोग को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित हुई. नीर बरकत ने कहा कि नवाचार के लिए इजरायल की वैश्विक प्रतिष्ठा और भारत के गतिशील बाजार तथा मजबूत विनिर्माण आधार के साथ, रणनीतिक साझेदारी में परस्पर विकास की अपार संभावनाएं हैं.

इजरायल के उद्योग मंत्री नीर बरकत के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य सेवा, साइबर, ऊर्जा, ऑटोमोटिव, खुदरा और रसद जैसे क्षेत्रों के 100 से अधिक शीर्ष इजराइली सीईओ शामिल थे.

इसे भी पढें:-पीएम मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, डोनाल्ड ट्रंप ने प्राइवेट डिनर का किया आयोजन

 

Latest News

नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का शानदार मौका, यीडा लेकर आया प्लॉट स्कीम

YEIDA Plot Scheme 2025: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्‍लॉट खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक...

More Articles Like This