Departmental Store: ताइवान में एक ‘डिपार्टमेंटल स्टोर’में भीषण विस्फोट होने की खबर है. गुरुवार को हुए इस ब्लास्ट में अब तक एक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 10 लोग घायल हुए है. इस ब्लास्ट की जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई है.
उन्होंने बताया कि यह विस्फोट ताइचुंग शहर के ‘शिन कोंग मित्सुकोशी डिपार्टमेंट स्टोर’ की 12वीं मंजिल पर स्थित ‘फूड कोर्ट’(खाने पीने के स्थान) में हुआ. इस ब्लास्ट में एक लोग की जान चली गई, जबकि अन्य 10 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर बनी हुई है.