‘हमें आपकी बहुत याद आई’, व्हाइट हाउस में PM Modi को गले लगाकर बोले Donald Trump

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरूवार (स्थानीय समयानुसार) को व्हाइट हाउस में एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप पीएम मोदी से गले मिले और कहा, ‘हमें आपकी बहुत याद आई.’ इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पीएम मोदी को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क समेत अन्य अधिकारियों से मिलवाया.

पीएम मोदी के आगमन के तुरंत बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल व्हाइट हाउस पहुंचा, जिसमें विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले व्हाइट हाउस में भारतीय झंडे फहराए गए.

7 बातें जो ट्रम्प ने पीएम मोदी के बारे में कही

1– मोदी भारत में वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं. सभी उनके बारे में बात करते हैं. वह वास्तव में शानदार काम कर रहे हैं. वह बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.
2– मोदी एक महान नेता हैं. भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे.
3- व्हाइट हाउस में उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम आपको बहुत याद करते हैं.’
4– राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अपनी किताब ‘Our Journey Together’ में लिखा – “प्रिय प्रधानमंत्री, आप महान हैं.”
5– मैं अपने दोस्त पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं. वह एक विशेष व्यक्ति हैं.
6– पीएम मोदी लंबे समय से मेरे मित्र हैं.पीएम मोदी को अपना ‘दोस्त’ बताते हुए कहा कि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं.
7– वह मुझसे कहीं अधिक सख्त वार्ताकार हैं, और वह मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार हैं. इसमें कोई मुकाबला नहीं है

भारत के हितों को ट्रंप ने कही ये बातें

1. राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले मुद्दों को उजागर किया, जिसमें उन्होंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि हम इसे साथ मिलकर लड़ेंगे
2. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, ट्रम्प ने मुंबई हमले के आरोपी आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने की घोषणा की.
3. ट्रम्प ने लगातार सहयोग का हवाला देते हुए कहा, “हम एक हिंसक व्यक्ति को भारत को सौंप रहे हैं,” और आश्वासन दिया कि और भी कदम उठाए जाएंगे. ” हम अपराध पर काम करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.”
4. टैरिफ मुद्दे पर, ट्रम्प ने भारत के प्रति अपनी नरम भावना का इज़हार करते हुए कहा कि केवल भारत जिम्मेदार नहीं है.

बता दें, पीएम मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले विश्व नेताओं में से एक हैं. उन्हें नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के तीन सप्ताह के भीतर यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. नवंबर 2024 से लेकर अब तक पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच दो बार फोन पर बात हो चुकी है.

डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात से पहले इन लोगों से मिले पीएम मोदी

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात से पहले, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.

Latest News

अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा…

US News: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर बड़ा बयान दिया है....

More Articles Like This