US President Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के आधिकारिक यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे से भारत को F-35 फाइटर जेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो भारत को F-35 लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा. बता दें कि F-35 लड़ाकू विमान अमेरिका का सबसे खतरनाक और लेटेस्टेस टेक्नोलॉजी से लैस फाइटर जेट है.
भारत से रक्षा सहयोग को लेकर एक सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत को जल्द ही F-35 फाइटर जेट मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत से रक्षा सहयोग को और बढ़ाएगा. इस साल से हम भारत को कई अरबों डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे. ऐसे में लॉकहीड मार्टिन F-35 लाइटनिंग II भी भारत को उपलब्ध कराए जाएंगे.
पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है एफ-35
बता दें कि एफ-35 स्टील्थ फाइटर पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसने हाल ही में बेंगलुरु के येलहंका एयर फ़ोर्स स्टेशन पर एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी, एयरो इंडिया के 15वें संस्करण में इसने भाग लिया था.
रक्षा क्षेत्र में बड़ा विस्तार
- 10 साल की मेजर डिफेंस पार्टनरशिप
- 6 अतिरिक्त P8I विमानों की खरीद
- जैवलिन मिसाइल और स्ट्राइकर वाहनों का सह-उत्पादन
- ASIA पहल के तहत रक्षा तकनीक में साझेदारी
ट्रंप ने कही ये बातें
पीएम मोदी से बातचीत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि वाशिंगटन अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में नई दिल्ली को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक “विशेष बंधन” है और दोनों पक्षों ने ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है.
पीएम मोदी ने कही ये बातें
ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग एक बेहतर दुनिया को आकार दे सकता है. उन्होंने कहा कि अगले दशक के लिए एक रक्षा सहयोग ढांचा तैयार किया जाएगा.
ट्रंप ने किया पीएम मोदी का स्वागत
हालांकि इससे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लंबे समय से अपना “महान मित्र” बताया. इसके बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए नई पारस्परिक टैरिफ नीति की घोषणा की.
इसे भी पढें:-भारत-अमेरिका के बीच 500 बिलियन डॉलर का होगा व्यापार, पीएम मोदी और ट्रंप ने किया करार