Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ का आज 33वां दिन है. आए दिन संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. दुनियाभर से अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. गुरुवार को 86 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया. 13 फरवरी को एक्टर विक्की कौशल, विवेक ओबेराय समेत कई हस्तियां महाकुंभ पहुंची. इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
आज महाकुंभ में शामिल होंगी ये हस्तियां
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर 2 बजे फ्लाइट से बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पहुंचेंगे. सीएम फडणवीस का महाकुंभ मेला भ्रमण एवं संगम स्नान का कार्यक्रम है. आज दोपहर 4:30 बजे सीएम फडणवीस वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
जाम से निपटने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश
महाकुंभ में भारी भीड़ के कारण सड़कों पर जाम देखने को मिल रहा है. ऐसे में यातायात प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम कार्यालय के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों को व्यवस्था में लगने को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कहा है कि महाकुंभ नगर, प्रयागराज, अयोध्या वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी जाम न लगे. जहां भी जाम लगा, अधिकारियों को जवाब देना होगा.
महाकुंभ के 32वें दिन इन हस्तियों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ के 32वें दिन एक्टर विक्की कौशल, विवेक ओबरॉय, पुनित इसर, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले जैसे सितारों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह जैसी राजनीतिक हस्तियां भी महाकुंभ पहुंचीं.