पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया भारत आने का न्योता, मुलाकातों का सिलसिला खत्म कर दिल्ली के लिए हुए रवाना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi US Visit: डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली अमेरिका यात्रा पर पहुंचे वाशिंगटन पहुचे. जहां उन्‍होंने पहले दिन ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. मुलाकातों का यह सिलसिला अमेरिकी खुफिया सेवाओं की निदेशक तुलसी गबार्ड से शुरू हुआ और भारत के मित्र माने जाने वाले अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, एलन मस्‍क, राष्‍ट्रपति ट्रंप तक चला. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

इसी बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत को लेकर पोस्ट किया. उन्‍होंने बताया कि दोनों नेताओं ने वाशिंगटन डीसी में सकारात्मक चर्चा की. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया.

ऐसे मुद्दों पर चर्चा नहीं करते प्रमुख नेता

वहीं, भारत के उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर पूछे गए एक सावल में उन्‍होंने पीएम मोदी ने कहा कि “भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा है. दो देशों के दो प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं.

ट्रंप को दिया भारत आने का न्योता

इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया. उन्‍होंने कहा कि भारत के लोग आज भी राष्ट्रपति ट्रंप की 2020 की यात्रा को याद करते हैं. उन्हें उम्मीद है कि आप उन्हें दोबारा देखेंगे. भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से मैं आपको भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं.

इसे भी पढें:-अमेरिका से भारत को मिलेगा पांचवी पीढ़ी का खतरनाक लड़ाकू विमान, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद किया ये ऐलान

 

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This