बोर्ड एग्जाम देने वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना 2 साल तक नहीं दे पाएंगे पेपर
15 फरवरी 2025 से CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरु होने जा रही है. 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी.
वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी. ऐसे में छात्रों को ये जानना जरूरी है कि परीक्षा केंद्र पर उन्हें किन नियमों का पालन करना होगा.
परीक्षा केंद्र पर छात्रों के सामान की जांच की जाती है. छात्रों को अपना एडमिट कार्ड और स्कूल की आईडी कार्ड साथ ले जाना होगा.
पानी की बोतल ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए. पेन, पेंसिल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स और राइटिंग पैड को ट्रांसपेरेंट पाउच में लेकर आना होगा.
वहीं, फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन जैसी चीजें लाना पूरी तरह से मना है.
अगर कोई इन चीजों का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो उसे 2 साल तक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसके अलावा अगर किसी छात्र ने अफवाह फैलाईं या परीक्षा के सुचारू संचालन में रुकावट डाली, तो उसे भी सजा मिलेगी.
परीक्षा में कोई भी लिखित या प्रिंटेड मटीरियल लाना मना है. घड़ी सिर्फ एनालॉग होनी चाहिए, स्मार्टवॉच की अनुमती नहीं है.
बटुआ, धूप का चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी लाने की मनाही है.