महाकुंभ पर अफवाह फैलाने वालों पर बड़ा एक्शन, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ उठाए गए ये कदम

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा जन समागम महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ का हिस्‍सा बनने के लिए दुनि‍याभर से लोग आ रहे. पूरा विश्‍व महाकुंभ 2025 की प्रशंसा कर रहा है. कुछ ऐसे तत्‍व भी हैं जो सोशल मीडिया के जरिए फेक वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्‍ट कर इस धार्मिक और सांस्‍कृतिक समागम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसे में यूपी पुलिस महाकुंभ में साइबर अपराध और अफवाहों के लिए साइबर पेट्रोलिंग की व्‍यापक कार्ययोजना बनाई है. सीएम योगी के निर्देश पर यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर 24X7 पैनी नजर रख रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अब तक अफवाह फैलाने वाले 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

मिस्र के अग्निकांड को महाकुंभ से जोड़ने की साजिश

13 फरवरी को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान दो वीडियो को पुलिस ने विशेष संज्ञान में लिया, जिन्हें महाकुम्भ से जोड़कर भ्रामक रूप से दिखाया गया था. इनमें मिस्र के अग्निकांड को महाकुम्भ की आग बताते हुए पोस्ट किया गया था. यह वीडियो मिस्र में साल 2020 में हुई एक तेल पाइपलाइन दुर्घटना का था, जिसे यह कहकर पोस्‍ट किया गया कि महाकुम्भ बस स्टैंड में आग लगी, जिसमें 40 से 50 गाड़ियां जलकर राख हो गईं. इस अफवाह को फैलाने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कोतवाली कुम्भ मेला में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

पटना की घटना को महाकुंभ से जोड़ा गया  

वहीं दूसरे वीडियो में पटना की एक घटना को महाकुम्भ से जोड़ कर अफवाह फैलाने की कोशिश की गई. यह वीडियो बिहार में एक फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान हुई अव्यवस्था का था, जिसे महाकुम्भ से जोड़कर दिया गया कि कुम्भ में राष्ट्रवादी लोगों ने आर्मी जवानों पर चप्पलें फेंकी. इस पोस्ट के लिए 15 सोशल मीडिया अकाउंट को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

मिस्र की घटना को महाकुम्भ  से जोड़ने वाले इन अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई 

1- India With Congress (@UWCforYouth) एक्स (ट्विटर)

2- Harindra Kumar Rao (@kumar.harindra.rao) इंस्टाग्राम
3- Anil Patel (@_1_4_3_anil_patel) इंस्टाग्राम
4- Vishal Babu (@a.v.r_rider_0) इंस्टाग्राम
5- Nemi Chand (@nemichand.kumawat.2022) इंस्टाग्राम
6- Sifa Bhadoriya (@bhadoriya6285) इंस्टाग्राम
7- Hello prayagraj (@Hello_Prayagraj) यू-ट्यूब

पटना की घटना को महाकुम्भ का बताने वाले इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्‍शन

1- Inderjeet Barak (@inderjeetbarak) एक्स (ट्विटर)
2- SUNIL (@sunil1997_) एक्स (ट्विटर)
3- Nihal Shaikh @mr_nihal_sheikh एक्स (ट्विटर)
4- Dimpi (@Dimpi77806999) एक्स (ट्विटर)
5- Sat Sewa (@lalitjawla76) एक्स (ट्विटर)
6- Sandesh Vatak News (@Sandeshvataksv) एक्स (ट्विटर)
7- lokesh meena (@LOKESHMEEN46402) एक्स (ट्विटर)
8- राज सिंह चौधरी @RajSingh_Jakhar एक्स (ट्विटर)
9- Yunus Alam (Facebook account)
10- Aminuddin Siddiqui (Facebook account)
11- अरविंद सिंह यादव अहीरवाल (Facebook account)
12- Shivam Kumar Kushwaha (Facebook account)
13- Jain Renu (Facebook account)
14- Amit Kumar II (Facebook account)
15- मेहत्तर एक योद्धा बलिया (Facebook account)

इससे पहले भी हो चुकी है फेक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई 

बता दें कि बीते एक महीने में महाकुम्भ मेले को बदनाम करने वाले कई प्रकार के भ्रामक पोस्ट और वीडियो वायरल किए गए, जिनमें से प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:

  • 13 जनवरी 2025 : एक ट्विटर अकाउंट पर फायर सर्विस की मॉक ड्रिल का वीडियो पोस्ट कर इसे वास्तविक आग की घटना बताया गया.
  • 02 फरवरी 2025 : नेपाल के पुराने वीडियो को महाकुम्भ की भगदड़ का वीडियो बताकर पोस्ट करने पर 7 अकाउंट पर कार्रवाई.
  • 07 फरवरी 2025 : संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को भगदड़ के रूप में दिखाने वाले एक फेसबुक अकाउंट पर केस दर्ज.
  • 09 फरवरी 2025 : धनबाद की घटना को महाकुम्भ से जोड़ने वाले 14 ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई.
  • 12 फरवरी 2025 : साल 2021 में गाजीपुर में मिले शवों की तस्वीरों को महाकुम्भ से जोड़ने वाले 7 अकाउंट पर कार्रवाई.

महाकुम्भ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनाई है विशेष रणनीति

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने साइबर पेट्रोलिंग की व्यापक रणनीति तैयार की है. इसके अंतर्गत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की लगातार निगरानी की जा रही है. साथ ही भ्रामक पोस्ट की त्वरित पहचान करके उसका खंडन करना, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस इस काम में सोशल मीडिया विशेषज्ञों की भी मदद ले रही है.  वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार ने लोगों से अपील की है कि सत्‍यता की पुष्टि के बाद ही सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को शेयर करें.

ये भी पढ़ें :- किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी ममता कुलकर्णी, इस्तीफा नामंजूर

 

 

 

 

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This