Russia Attack: रूस ने यूक्रेन के चेरनोबिल परमाणु रिएक्टर पर किया हमला, राष्ट्रपति जलेंस्की का दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia drone Attack: रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है, जिससे यूक्रने के भारी चुकसान हुआ है. दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी ड्रोन ने यूक्रेन के चेरनोबिल परमाणु रिएक्टर पर हमला किया है, जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि रूस लंबे समय से चल रही इस लड़ाई में पहली बार परमाणु रिएक्टर को निशाना बनाया गया है.

परमाणु स्ट्रक्चर को पहुंचा नुकसान

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि रात के समय कीव क्षेत्र में चेरनोबिल परमाणु रिएक्ट के प्रोटेक्टिव कंटेनमेंट शेल पर एक हाई एक्सप्लोसिव वारहेड के साथ एक रूसी ड्रोन ने हमला किया, जिससे परमाणु स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने कहा कि रूसी ड्रोन ने संयंत्र में नष्ट हो चुकी बिजली इकाई के प्लांट पर हमला किया, जिससे वहां आग लग गई, जिसे बाद में बुझा दिया गया.

यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने पुतिन पर किया हमला

जेलेंस्की ने कहा कि अभी तक परमाणु रिएक्शन का स्तर नहीं बढ़ा है और लगातार निगरानी की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि प्रारंभिक आकलन में काफी नुकसान पाया गया था. यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने कहा कि रूस ही दुनिया का एकमात्र देश है जो इस तरह के स्थलों पर हमला करता है, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर कब्जा करता है और परिणामों की परवाह किए बिना युद्ध छेड़ता है.

इसे भी पढें:- PM मोदी ने Elon Musk और अमेरिकी NSA माइकल वाल्ट्स से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This