रूस ने Chernobyl प्लांट पर हमले वाले यूक्रेन के दावे को किया खंडि‍त, कहा-ट्रंप के युद्ध समाप्त करने के प्रयासो को विफल करना चाहते है जेलेंस्की

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: पिछले तीन वर्षो से चल रही रूस यूक्रेन जंग को समाप्‍त करने की अमेरिका के कोशिशो को बड़ा झटका लगा है, दरअसल यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि रूसी ड्रोन ने रात के समय कीव स्थित चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के सुरक्षात्मक आवरण पर हमला किया है. लेकिन इस पर अब रूस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

रूसी मीडिया के मुताबिक, रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस ने चर्नोबिल परमाणु संयंत्र के बाहरी सुरक्षा आवरण पर ड्रोन से हमला वाले यूक्रेन के दावे का खंडन किया. उनका कहना है कि परमाणु बुनियादी ढांचे, परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान पर हमला करने जैसी कोई बात ही नहीं है और ऐसा कोई भी दावा सच नहीं है. हमारी सेना ऐसा नहीं करती. यूक्रेन ऐसा दावा इसलिए कर रहा है क्योंकि वो वार्ता के माध्यम से युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को विफल करना चाहता है.

यूक्रेन ने किया परमाणु संयत्र पर हमले का दावा

बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा है कि रूस की ओर से किए गए ड्रोन हमले से ढांचे को नुकसान पहुंचा और वहां आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है. दरअसल रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 फरवरी की रात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर करीब 90 मिनट तक बातचीत की. इसके बाद ट्रंप बोले की पुतिन जंग रोकने के लिए बातचीत को तैयार हैं और हम मिलकर इसपर काम करेंगे.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पुतिन से की जंग रोकने की बात  

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शांति समझौता करने को कहा है. इसी बीच पेस्कोव ने साफ साफ कहा है कि कुछ ऐसे लोग है(यूक्रेनी सरकार में) जो बातचीत की प्रक्रिया के किसी भी प्रयास का विरोध करना जारी रखेंगे और यह भी स्पष्ट है कि वे लोग इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने की हर संभव कोशिश करेंगे.

इसे भी पढें:-‘भारत मंडपम’ में दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला का आयोजन, 16 फरवरी को पीएम मोदी खरीदारों को करेंगे संबोधित

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This