शादी के बंधन में बंधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे, उपराष्ट्रपति, CM योगी समेत ये हस्तियां हुईं शामिल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: 14 फरवरी, शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शादी के बंधन में बंध गए. कुणाल सिंह ने अपनी दोस्त रिद्धि जैन संग सात फेरे लिए. अब दोनों के शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. इस शादी समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.

शादी समारोह में शामिल हुईं ये दिग्गज हस्तियां

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान के शादी समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता भोपाल पहुंचे. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यपाल मंगुभाई पटेल समेत मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेता ने भी शादी में शिरकत की. बता दें कि रिद्धि जैन जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं. वहीं, उनके पिता संदीप जैन भी एक बड़े डॉक्टर हैं. कुणाल और रिद्धि ने भोपाल के ही एक स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है.

उपराष्ट्रपति

योगी आदित्यनाथ

शिवराज सिंह चौहान ने शेयर की तस्वीरें

शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे और बहु की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “इष्टदेव की कृपा, पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी स्नेहीजनों की मंगलकामनाओं से आज बेटे कुणाल और रिद्धि का आशीर्वाद समारोह सानंद संपन्न हुआ. रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है. अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है.”

शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, “आप सभी आत्मीयजनों का आभार, जिन्होंने अपनी उपस्थिति, प्यार व आशीर्वाद से इस विशेष दिन को और यादगार बना दिया. यह दिन हमेशा हमारी यादों में बसेगा और आपकी शुभकामनाएं कुणाल एवं रिद्धि के नए जीवन की आधारशिला बनेंगी. नए सफर की इस खूबसूरत शुरुआत पर कुणाल और रिद्धि को अनगिनत शुभकामनाएं और अनंत आशीर्वाद.”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भी नवदंपति को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, “शिवराज सिंह जी के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति कुणाल और रिद्धि को शुभकामनाएं दी. आप दोनों का दाम्पत्य जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से परिपूर्ण रहे, ऐसी मंगलकामनाएं हैं.”

 

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This