जानिए व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस का दिलचस्प इतिहास, जहां PM Modi-ट्रंप ने की मुलाकात
12 और 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर थे. यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई.
ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि इस ऑफिस का नाम ओवल ऑफिस क्यों पड़ा और इसका क्या इतिहास है...
बता दें कि ओवल ऑफिस अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक वर्कप्लेस है. इसी ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्षों, राजनयिकों, कर्मचारियों समेत अन्य देशों के महत्वपूर्ण नेताओं संग बातचीत करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ओवल ऑफिस का इस्तेमाल अमेरिकीवासियों और दुनिया को संबोधित करने के लिए भी करते हैं. ये ऑफिस व्हाइट हाउस के पश्चिम विंग में है.
इसका इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने भी किया है. इसे ओवल ऑफिस इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका आकार वास्तव में अंडाकार है.
अंडाकार आकार राष्ट्रपति पद और लोकतंत्र का प्रतीक है. इस ऑफिस में रेसोल्यूट डेस्क भी है, जिसे 1880 में रानी विक्टोरिया द्वारा राष्ट्रपति रदरफोर्ड बी. हेस को उपहार में दिया गया था.
इस डेस्क को ब्रिटिश जहाज एचएमएस रेसोल्यूट के बौर्ड से बनाया गया था. तब से लेकर अब तक हर राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस और इस डेस्ट का इस्तेमाल किया है.