New Delhi Railway Station Stampede: NDRS भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi Railway Station Stampede: 14 फरवरी, शनिवार की रात करीब 9.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें अब तक 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.

हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति ने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं- पीएम मोदी

हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेदना

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुरी खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें…”

ये भी पढ़ें- New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में मुआवजे का ऐलान, पीड़ित परिवारों को 10 लाख देगी सरकार

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This