Vicky Kaushal की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़ दिए झंडे, 2 दिन में कमाए इतने करोड़
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है.
14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. आइए जानते हैं 2 दिन में ही फिल्म ने कितने करोड़ कमा लिए हैं...
छावा ने 31 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ की कमाई की है.
2 दिन में ही फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि, फिल्म के दूसरे दिन के ऑफिशियल आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं.
इसी के साथ 'छावा' साल 2025 की बिगेस्ट ओपनर बन गई है.
छावा में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. वहीं, उनके साथ रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं.
फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. बता दें कि इस फिल्म का बजट 130 करोड़ है.
अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती है, तो बहुत जल्द ये अपना बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी.