दिल्ली सरकार में होंगे कितने मंत्री? जानें नियम और सीमाएं जिससे तय होती है मंत्रियों की संख्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में भाजपा के खाते में 48 सीटें आई थी. वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 22 सीटें ही आई थी.
अब सियासी गलियारों में दिल्ली में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक नामों की घोषणा नहीं की गई है.
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली सरकार में अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं और इसके क्या नियम हैं...
बता दें कि किसी भी राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या के 15 पर्सेंट मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि, केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में इसे लेकर दूसरा नियम है.
दिल्ली में विधानसभा सीटों के सिर्फ 10 पर्सेंट ही मंत्री बनाए जा सकते हैं. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं.
ऐसे में इस नियम के तहत दिल्ली में कुल 7 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं, जिसमें 1 सीएम भी शामिल है. यानी की अब सीएम के अलावा केवल 6 नेताओं को ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा.
दिल्ली में भाजपा के 48 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इन्हीं विधायकों में से कोई एक सीएम बनेगा और बाकी 6 विधायकों को कैबिनेट मंत्री की कुर्सी मिलेगी.
इसके अलावा 2 अन्य विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद मिलेगा.