रेलवे स्टेशनों पर कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, कितने लोगों की हुई मौत, यहां जानिए 

14 फरवरी, शनिवार की रात करीब 9.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें अब तक 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब स्टेशन पर ऐसी भगदड़ मची है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

28 सितंबर 2002 में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उस दौरान भगदड़ मच गई, जब बहुजन समाज पार्टी की एक रैली के चलते स्टेशन पर भारी संख्या में कार्यक्ता जमा हो गए थे. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. 

13 नवंबर 2004 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने के ऐलान के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 4 लोगों की जान गई थी.

3 अक्टूबर 2007 में मुगल सराय जंक्शन पर जिउतिया व्रत के कारण वाराणसी में गंगा स्नान के बाद भारी संख्या में लोग मौजूद थे. तभी भगदड़ मच गई. इसमें 14 महिलाओं की मौत हो गई थी.

10 फरवरी 2013 में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 38 लोगों की जान चली गई थी.

29 सितंबर 2017 में मुंबई एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर भीषण भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 23 लोगों की जान चली गई थी.  

2 जुलाई 2024 में हाथरस में एक धार्मिक सत्संग के कार्यक्रम में भगदड़ होने से 107 लोगों की मौत हो गई थी. 

29 जनवरी 2025 में प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ होने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.