मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के कितने देर बाद दी जाती है सुरक्षा, यहां जानिए प्रक्रिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.  

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में भाजपा के खाते में 48 सीटें आई थीं. 

वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में केवल 22 सीटें ही आई थीं. अब ऐसे में हर किसी की नजर दिल्ली के अगले सीएम पर टिकी है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 फरवरी को होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है. वहीं, 20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है. 

ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि सीएम के नाम की घोषणा के कितने देर बाद सुरक्षा दी जाती है.

जानकारी के मुताबिक सीएम के नाम की घोषणा के तुरंत बाद प्रदेश की पुलिस उनकी सुरक्षा में लग जाती है.

वहीं, सीएम के शपथ ग्रहण और आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उन्हें तय प्रोटोकॉल से सुरक्षा दी जाती है. 

अब आपके मन में ये सवाल होगा कि दिल्ली के सीएम को किस स्तर की सुरक्षा दी जाती है.  

बता दें कि दिल्ली के सीएम को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाती है.