MP News: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना, मचा हड़कंप, जांच जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: बलिया से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से यात्रियों के साथ ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर में बीना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रुकी ट्रेन में बम होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम पहुंची. बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया.

Kamayani Express Bomb Threat: Passengers disembarked at Bina station MP News in Hindi

आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा की गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई. कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई.

 

साथ ही, इसकी सूचना सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई, जहां से टीम बीना स्टेशन पर पहुंची. यही नहीं, एहतियात के तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिय गया है. इधर, बीना स्टेशन पहुंची जांच टीम ने ट्रेन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर खाली कराया. इसके बाद पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है. सागर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है. स्टेशन पर किसी को आने नहीं दिया जा रहा है.

Kamayani Express Bomb Threat: Passengers disembarked at Bina station MP News in Hindi

ट्रेन की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही ट्रेन रवाना करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल, इस मामले में रेल अधिकारी कुछ बताने से बच रहे है. सूत्रों के अनुसार ट्रेन को चेक करने का निर्देश भोपाल से मिला था.

Latest News

Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के ठिकाने पर मारा छापा, भीषण गोलीबारी में छह ढेर

Pakistan: पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी बीच एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा...

More Articles Like This