अमेरिका के बाद अब इस देश से भी वापस भेजे जाएंगे अवैध अप्रवासी, ट्रंप के एक्शन प्लान पर जताई सहमति

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Costa Rica on US Deportation Drive: पनामा और ग्वाटेमाला के रास्ते पर चलते हुए अब कोस्टा रिका ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों वाले प्लान पर सहमति जताई है. कोस्टा रिका ने सोमवार को ऐलान किया कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे अवैध अप्रवासियों, जो विभिन्न देशों के रहने वाले हैं, को स्वीकार करने के लिए तैयार है.

सेंट्रल अमेरिकन देश के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कोस्टा रिका की सरकार संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 200 अवैध अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजने में सहयोग करने के लिए सहमत हो गई है. यह सभी अवैध अप्रवासी सेंट्रल एशिया और भारत के रहने वाले हैं.”

क्या है कोस्टा रिका का प्लान?

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का पहला ग्रुप एक कॉमर्शियल फ्लाइट से बुधवार को कोस्टा रिका पहुंचेगा, जहां से उन्‍हें पनामा की सीमा के नजदीक एक अस्थायी माइग्रेंट केयर सेंटर में रखा जाएगा और फिर उन सभी अप्रवासियों को वापस उनके देश भेज दिया जाएगा. इस दौरान कोस्‍टा रिका ने यह भी स्पष्ट किया कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) की देखरेख में अमेरिकी सरकार द्वारा फंडिंग की जाएगी.

अमेरिका अभियान में तीसरा सहयोगी बना कोस्टा रिका

बता दें कि 20 जनवरी अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका से अप्रवासियों के वापसी में सहयोग करने वाला कोस्टा रिका तीसरा देश है. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की हाल ही में लैटिन अमेरिकी यात्रा के दौरान पनामा और ग्वाटेमाला ने इसी प्रकार के समझौते पर अपनी सहमति जताई थी.

रिपोर्ट की माने तो लैटिन अमेरिका ही संयुक्त राज्य अमेरिका के करीब 11 मिलियन बिना कागजात वाले अप्रवासियों के रहने का मूल ठिकाना है, जो एक बेहतर जीवन की तलाश में कई खतरनाक इलाकों की यात्राएं करते हैं.

यह भी पढ़ेंः-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ‘आप’ के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

 

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This