फिरोजाबादः महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, तीन घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज भोर में एक तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग प्रयागराज कुंभ से लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

अज्ञात वाहन से टकराई तेज रफ्तार कार
जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट दिल्ली स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बुधवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 52.600 किलोमीटर पर आगे चल रहे किसी वाहन से तेज रफ्तार कार टकरा गई.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में कुणाल (35 वर्ष), 45 वर्षीय रंजीत (45) और रंजीत की 20 वर्षीय पुत्री प्रेमलता हाल निवासीगण आजादपुर थाना नार्थ वेस्ट दिल्ली की मौत हो गई, जबकि कार चालक चालक माधव निवासी ग्राम बडसू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर, कुणाल की पत्नी रूपा देवी निवासी आजादपुर थाना नार्थ वेस्ट दिल्ली और रंजीत की पत्नी 40 वर्षीय रीता देवी घायल हो गईं. ये सभी लोग ग्राम खानपुर थाना बारसोलीगंज जिला नवादा बिहार के मूल निवासी हैं.

चालक को झपकी आना हादसे की वजह
थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा टीम ने तत्काल घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोर को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है. थाना नसीरपुर के इंस्पेक्टर राजीव राघव ने हादसे का कारण कार चालक को झपकी आना बताया है.

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This