Donald trump ने बाइडेन युग के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का दिया आदेश, क्या इसकी वजह?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्‍ता में दोबारा वापसी की है, तब से एक के बाद एक लगातार बड़े फैसले लेकर देश के साथ ही विदेशों को भी हैरान कर रहे है. इसी बीच अब उन्‍होंने जो नया आदेश दिया है उससे अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, ट्रंप ने बाइडेन युग के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने के निर्देश दिया है, जिसकी जानकारी ट्रंप ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ के माध्‍यम से दी है.

ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बीते चार वर्षों में न्याय विभाग का जितना राजनीतिकरण हुआ है उतना कभी नहीं हुआ. इसलिए, मैंने सभी बचे हुए ‘बाइडेन युग’ के अमेरिकी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है. उन्‍होंने कहा कि हमें तुरंत ‘सफाई’ करनी चाहिए और विश्वास बहाली के लिए काम करना चाहिए. अमेरिका के स्वर्ण युग में एक निष्पक्ष न्याय प्रणाली होनी चाहिए- जिसकी शुरुआत आज से हो रही है.”

यह भी जानें

बता दें कि बाइडेन प्रशासन द्वारा नियुक्त कई अटॉर्नी ने सोमवार को पद छोड़ने का ऐलान किया था. वहीं, इससे पहले भी अन्य लोगों ने भी ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया था. इसी बीच न्याय विभाग के मौजूदा और कई पूर्व अटॉर्नी का कहना है कि राष्ट्रपति बदलने के बाद अटॉर्नी पद छोड़ना एक प्रथा है. दरअसल, अमेरिकी अटॉर्नी शीर्ष संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में काम करते हैं.

इसे भी पढें:-Chhatrapati Shivaji: छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती, PM मोदी, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This