US Money to India: इस समय भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी अच्छे है. पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने वाशिंगटन भी गए थें. दोनों नेताओं के इस मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, भारत में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 21 मिलियन डॉलर की अमेरिकी फंडिंग से जुड़े सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा क्या?
एक प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर. हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत ज्यादा पैसा है. वो हमारे मामले में दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक है, हम वहां मुश्किल से ही प्रवेश कर सकते हैं क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. मेरे मन में भारत के लिए बहुत सम्मान है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे मन में प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान है. वो अभी अमेरिका से गए हैं, लेकिन हम मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं? भारत में? यहां मतदान के बारे में क्या?”
VIDEO | Addressing a press briefing at his Mar-a-Lago residence in Florida, US President Donald Trump (@realDonaldTrump) says, "… $21 million for voter turnout in India. Why are we giving $21 million to India? They got a lot more money. They are one of the highest taxing… pic.twitter.com/fX5lMoyu1S
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2025
DOGE ने की थी फंडिंग रोकने की घोषणा
दरअसल, हाल ही में एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग ने विभिन्न देशों के लिए फंडिंग रोकने की घोषणा की थी, जिसमें भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि भी शामिल थी. DOGE ने कहा था कि अमेरिका ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए 21 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम में कटौती करने का फैसला किया है. DOGE अमेरिकी सरकार के खर्चे में कटौती कर रहा है.
खर्चे में कटौती कर रही है अमेरिकी सरकार
DOGE (Department of Government Efficiency) के फैसले के बाद अब यह फंडिंग भारत को नहीं मिलेगी. DOGE ने यह घोषणा ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद की थी. दरअसल, ट्रंप ने सरकारी खर्चे में कटौती के लिए DOGE नाम का एक नया विभाग बनाया है जिसका प्रमुख टेस्ला के मालिक एलन मस्क को नियुक्त किया गया है. यह विभाग अमेरिकी सरकार के खर्चे में कटौती कर रहा है.
यह भी पढ़ें:-Donald trump ने बाइडेन युग के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का दिया आदेश, क्या इसकी वजह?