Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में स्थानीय मिलिटेंट्स ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. नेशनल हाईवे पर जातीय हमले में 7 पंजाबियों की गोली मार कर हत्या कर दिया गया है. हमले में 6 लोग जख्मी भी है. जानकारी के अनुसार, बलूच आर्मी के लड़ाकों ने पहचान पूछकर पंजाबी लोगों की हत्या कर दी. बलूच आर्मी पहले भी टारगेट किलिंग करती रही है.
बता दें कि बलूचिस्तान में आए दिन आतंकी घटनाएं सामने आती रहती हैं. बलूचिस्तान के बरखान जिले के राडकन इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-70) पर अज्ञात बंदूकधारियों ने एक यात्री वाहन पर हमला बोल दिया. इस दौरान बंदूकधारियों ने पहचान पूछकर 7 पंजाबी व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं हमले में छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले लोग मुल्तान की ओर जा रहे थे, उसी समय उन पर हमला हुआ.
कैसे दिया हमले को अंजाम?
मीडिया रिपोर्ट और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हमलावर इस हमले की पहले से ही प्लानिंग किए हुए थे. बंदूकधारियों ने जैसे ही सड़क पर आ रहे वाहन को देखा तो उसे रोक लिया, जिसके बाद वाहन में सवार लोगों की पहचान की गई. उनके कागजात चेक किए गए. पंजाबियों की पहचान की और जातीयता के आधार पर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई.
इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. सुरक्षाबलों ने इलाके में जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ती जातीय हिंसा पर चिंता पैदा कर दी है.
ये भी पढ़ें:- ‘भारत के पास बहुत पैसा है, हम क्यों दे रहे 21 मिलियन डॉलर’, अमेरिकी फंडिंग से जुड़े सवाल पर बोले ट्रंप