Russia Ukraine conflict: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जंग मामले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए राजी हो गए है, इसकी पुष्टि क्रेमलिन ने मंगलवार को की. दरअसल, मंगलवार को ही सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के अधिकारियों की यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हुई, जिसके बाद बाद यह घोषणा की गई है.
दरअसल, मंगलवार को रूस और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने सऊदी अरब के रियाद में दिरियाह पैलेस में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संबंधों में सुधार और यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति पर बातचीत शुरू की. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने किया,जबकि रूसी पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया.
परमाणु हथियारों का ले सकता है सहारा
बता दें कि लावरोव और तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने करीब दो साल पहले भारत में जी-20 बैठक के मौके पर संक्षिप्त बातचीत की थी, वहीं साल 2022 के अंत में अमेरिका और रूसी जासूसों ने वाशिंगटन की चिंताओं के बीच तुर्किये में मुलाकात की थी कि मॉस्को युद्ध के मैदान में असफलताओं के बीच परमाणु हथियारों का सहारा ले सकता है.
रूस-यूक्रेन जंग पर हालिया अमेरिकी कूटनीतिक हमले ने कीव और प्रमुख सहयोगियों को इस चिंता के बीच मेज पर एक सीट सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया है कि वाशिंगटन और मॉस्को एक ऐसे समझौते पर आगे बढ़ सकते हैं जो उनके लिए अनुकूल नहीं होगा.
यूक्रेन स्वीकार नहीं करेगा…
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन की भागीदारी के बिना किए गए किसी भी समझौते को कीव स्वीकार नहीं करेगा. वहीं, नाटो महासचिव मार्क रुटे ने कहा कि यूरोप यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी प्रदान करने के लिए तैयार और आगे बढ़ने को तैयार है.
इसे भी पढें:-Donald trump ने बाइडेन युग के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का दिया आदेश, क्या इसकी वजह?