श्रम मंत्रालय ने एनसीएस पोर्टल पर सालाना 10 लाख नौकरियों के अवसर खोलने के लिए ‘APNA’ के साथ की भागीदारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नौकरी भर्ती ऐप अपना (APNA) के साथ भागीदारी की है. ‘अपना’ और श्रम मंत्रालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन से राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर सालाना 10 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर आने की उम्मीद है. मंत्रालय ने बताया कि इससे घरेलू रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एनसीएस पोर्टल पर नौकरी चाहने वालों को मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में व्यापक रोजगार विकल्प प्राप्त करने में मदद करना है. ‘अपना’ NCS पोर्टल पर नौकरी लिस्टिंग पोस्ट करेगा,

जो नियोक्ताओं को औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में उम्मीदवारों से जोड़ेगा. यह भागीदारी महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए समान अवसरों को बढ़ावा देगी, जिससे निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित होगी. ‘अपना’ NCS के उम्मीदवार के बड़े डेटाबेस तक पहुंच बनाएगा, जबकि श्रम और रोजगार मंत्रालय यूजर के अनुकूल ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरफेस के माध्यम से सहज एकीकरण की सुविधा प्रदान करेगा.

लॉन्च से अब तक जुटाई गई करोड़ों भर्तियां

मंत्रालय ने कहा, “यह पहल एनसीएस के मिशन के अनुरूप है, जो एक गतिशील, समावेशी नौकरी इकोसिस्टम बनाने के लिए है, जो सभी बैकग्राउंड के नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त अवसर खोजने में मदद करता है. यह सहयोग प्रतिभा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने, भारत में आर्थिक विकास और कार्यबल विकास को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है.” जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया NCS पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण पुल के रूप में कार्य करता है.

इसके लॉन्च के बाद से 40 लाख से अधिक पंजीकृत नियोक्ता और 4.40 करोड़ भर्तियां जुटाई गई हैं. इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 10 लाख रिक्तियां उपलब्ध हैं. यह अवसरों की निरंतरता सुनिश्चित करता है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, “NCS पोर्टल एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बन गया है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाखों नौकरी चाहने वालों को नियोक्ताओं से जोड़ता है.” पिछले हफ्ते, श्रम मंत्रालय ने हर साल एनसीएस पोर्टल पर 10 लाख से अधिक घरेलू रिक्तियों को सृजित करने के लिए फाउंडइट (पूर्व में मॉन्स्टर) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

Latest News

समय रैना-रणवीर के बाद अब Farah Khan पर गिरी एफआईआर की गाज, होली को लेकर की अपमानजनक टिप्पणी

Farah Khan News: जहां एक तरफ इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) विवाद मामले में समय रैना और रणवीर...

More Articles Like This