Delhi CM Oath Ceremony: 20 फरवरी को शपथ लेंगे दिल्ली के नए CM, सामने आई गेस्ट लिस्ट, जानें समारोह का पूरा शेड्यूल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi CM Oath Ceremony: कल 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. वहीं, आज कुछ ही देर में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने वाली है. मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निमंत्रण पत्र सामने आया है. इस पत्र में मुख्य सचिव की तरफ से सभी लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

दोपहर 12 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

निमंत्रण पत्र के मुताबिक, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी दिए गए हैं. जिसके मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले इच्छुक सुबह 11 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. यह निमंत्रण पत्र केवल एक ही व्यक्ति के लिए वैध है.

कौन दिलाएगा मुख्यमंत्री को शपथ

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरा टाइमटेबल सामने आया है. जिसके मुताबिक, 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे. 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे. 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे. वहीं, 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा. 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.

दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. कार्यक्रम के संबंध में सभी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं. सुरक्षा की दृष्टि से भी दिल्ली पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों के जवान कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. जांच पड़ताल के बाद ही कार्यक्रम में लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी.

गेस्ट लिस्ट आई सामने

  • यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
  • यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
  • एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
  • अजीत पवार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
  • राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम, मध्य प्रदेश
  • जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम, मध्य प्रदेश
  • दीया कुमार, डिप्टी सीएम राजस्थान
  • प्रेम चंद्र बैरवा, डिप्टी सीएम राजस्थान
  • ओडिशा की डिप्टी सीएम पार्वती परीदा
  • ओडिशा के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव
  • अरुण साव, डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़
  • विजय शर्मा, डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़
  • अरुणाचल प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम
  • आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण
  • बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी
  • मेघालय के दोनों डिप्टी सीएम
  • नागालैंड के दोनों डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें- सदन में बोले CM योगी- ‘सनातन संस्कृति का आयोजन है महाकुंभ, अफवाल फैलाने वाले…’

Latest News

जेलेंस्की के संबंध में ट्रंप की आलोचना के बाद अमेरिकी राजदूत ने की यूक्रेनी नेता की तारीफ, कहा- वो एक साहसी…

US-Ukraine Relations: यूक्रेन-रूस जंग को रोकने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार प्रयास कर रहे है. इसी...

More Articles Like This