युद्ध को खत्म करने में अपनी भूमिका से पीछे हटा अमेरिका…यूक्रेन ने किया दावा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से युद्ध चल रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इस जंग के लिए यूक्रेन को जिम्‍मेदार ठहरा दिया. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन जंग के लिए कीव ही जिम्‍मेदार है. वहीं अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने दावा किया है कि अमेरिका ने अपनी स्थिति कमजोर कर ली है.

वह यूक्रेन पर किसी भी संभावित शांति वार्ता से पहले रूस को कूटनीतिक नेतृत्व सौंप दिया है. जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने यह दावा सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के शीर्ष राजनयिकों के बीच हुई बैठक के बाद किया है.

अमेरिका और रूस के बीच हुई है वार्ता

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के बिना ही अमेरिका और रूस के बीच वार्ता हुआ. पोडोल्याक ने कहा कि ऐसे देश को प्रभुत्व क्यों सौंपा जाना चाहिए जो एक हमलावर है, अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है और यूक्रेन के खिलाफ हमलों का जिम्मेदार है?’’ मिखाइलो पोडोल्‍याक ने कहा कि हम इस रणनीति को अब भी नहीं समझ पाए हैं.

यूक्रेन को नहीं दी गई जानकारी

पोडोल्याक ने कहा कि यूक्रेन को न तो आगामी वार्ता के बारे में सूचित किया गया और न ही उसके निष्कर्ष के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन की ‘ताकत के बल पर शांति’ की अवधारणा को बढ़ावा देने की बात करना, मुझे विचित्र लगती है.

जेलेंस्की को चुनाव का सामना करना चाहिए

बता दें कि बुधवार को को अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने रूस के बयानों को दोहराते हुए दावा किया था कि जेलेंस्की को चुनावों का सामना करना चाहिए. उनका कार्यकाल पिछले वर्ष समाप्त हो गया था, जबकि यूक्रेन ने अपने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि जंग के दौरान चुनाव नहीं कराए जा सकते. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट करके यह दावा किया कि जेलेंस्की ‘बिना चुनावों के तानाशाह’ हैं.

ये भी पढ़ें :- इस दिन महिलाओं के खाते में आएंगे 2,500 रुपये, दिल्ली की होने वाली सीएम रेखा गुप्ता ने महिलाओं को किया आश्वस्त

 

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This