देवरिया में हादसा: महाकुंभ से लौट रही पिकअप पलटी, दो की मौत, 12 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देवरियाः यूपी के देवरिया जिले में सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा एकौना थाना क्षेत्र क्षेत्र के देवरिया-असवन पार मार्ग पर नगवा खास गांव के पास गुरुवार की आधी रात के बाद हुआ. महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही पिकअप पलट गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

पिकअप में सवार होकर महाकुंभ से लौट रहे थे 20 श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, बिहार प्रदेश के सिवान जनपद के थाना जेबी नगर के तरवारा के रहने वाले ग्रामीण दो दिन पूर्व प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे. वहां स्नान करने के बाद बुधवार को दिन में घर के लिए 20 लोग पिकअप में बैठ कर निकले. इसी दौरान आधी रात के बाद करीब तीन बजे पिकअप एकौना थाना क्षेत्र के देवरिया-असवन पार मार्ग पर नगवा खास गांव के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद पिकअप में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया.

एसओ ने बताया
प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही सभी घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रवाना कर दिया. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. ग्राीमणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक राय मौके पर पहुंचे. एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर भिजवाया. एसओ ने बताया घटना में दो की मौत हो गई है.

इस हादसे में बिहार प्रदेश के सिवान जनपद के रहने थाना जेबी नगर के तरवारा के रहने वाले रोहित पुत्र विरेंद्र प्रसाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गोल्डन पुत्र लालबाबू की हालत गंभीर होने पर उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. इसके अलावा 12 लोग घायल हैं. घायलों में प्रियांशु, मीरा देवी, सुग्गी कुमारी, फुल कुमारी, मुन्नी देवी, शिल्पी कुमारी, कमलावती देवी सहित 12 लोग शामिल हैं.

Latest News

देश में वित्तीय समावेशन में बड़ी भूमिका निभा रहा UPI, डिजिटल लेनदेन में हिस्सेदारी बढ़कर हुई 84%

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है और वित्त...

More Articles Like This