Sambhal Migration Controversy: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी के दावे पर किया पलटवार, कहा- “इस्लाम में झूठ बोलना हराम है, लेकिन….”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sambhal Migration Controversy: हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) द्वारा हाल ही में संभल में मुसलमानों के पलायन को लेकर किए गए दावे पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है. उन्‍होंने ओवैसी के दावे को झूठा बताते हुए कहा, “इस्लाम में झूठ बोलना हराम है, लेकिन ओवैसी साहब संभल के बारे में कोरा झूठ फैला रहे हैं.”

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट कर दावा किया था कि संभल में मुसलमानों को डर और जुल्म की वजह से अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है. सरकार पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ सामूहिक सजा दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब हिंदू पलायन की अफवाह फैलाई गई थी.

आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया

कल्कि धाम, ऐंचोड़ा कंबोह, संभल के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर ओवैसी को टैग करते हुए लिखा- “इस्लाम में झूठ बोलना हराम है, ओवैसी साहब. और आप संभल के बारे में कोरा झूठ बोल रहे हैं कि मुसलमान पलायन कर रहे हैं. अपराधियों के फ़रार होने को ‘पलायन’ कहना जायज़ नहीं है. आपके खिलाफ तो ‘फतवा’ जारी होना चाहिए.”

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्पष्ट रूप से कहा कि संभल में किसी भी समुदाय का पलायन नहीं हो रहा, बल्कि अपराधियों पर प्रशासन की सख्ती बढ़ने से कुछ अपराधी खुद ही भाग रहे हैं. इसे धार्मिक रंग देना सरासर गलत है.

Latest News

USAID की ‘चुनाव फंडिंग’ मामले में विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- बेहद परेशान करने वाली है बात

USAID Funding in India: भारत के विदेश मंत्रालय ने यूएसएआईडी की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग मामले को लेकर...

More Articles Like This