Delhi CM Rekha Gupta: PM मोदी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई, कहा- ‘मुझे विश्वास है कि…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi CM Rekha Gupta: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को बधाई दी. पीएम ने रेखा गुप्ता को जमीनी नेता बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को बधाई. वे जमीनी स्तर से उठकर आई हैं. कैंपस राजनीति, प्रदेश संगठन, नगर निगम प्रशासन में सक्रिय रहीं और अब विधायक और मुख्यमंत्री भी हैं. मुझे विश्वास है कि वे पूरी ताकत से दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी. उन्हें सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.”

पीएम मोदी ने छह विधायकों को भी दी बधाई 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने उन छह विधायकों को भी बधाई दी, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. पीएम ने अपने पोस्ट में कहा, दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को बधाई. यह टीम जोश और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण है और निश्चित रूप से दिल्ली के लिए सुशासन सुनिश्चित करेगी, शुभकामनाएं.

बता दें, दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली. उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी शासित 21 राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.

Latest News

USAID की ‘चुनाव फंडिंग’ मामले में विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- बेहद परेशान करने वाली है बात

USAID Funding in India: भारत के विदेश मंत्रालय ने यूएसएआईडी की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग मामले को लेकर...

More Articles Like This