रायबरेली में राहुल गांधी का बड़ा बयान, ‘अगर मायावती ने साथ दिया होता तो…’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Raebareli Visit: दो दिन के दौरान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को रायबरेली पहुंचे हैं. यहां दलित छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मूल भारती छात्रावास में कहा, “मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे बहनजी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़े. अगर तीनो पार्टियां एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती.”

मायावती बीजेपी की बी टीमः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. देश के संविधान में दलितों के योगदान का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर के पास सुविधाओं का अभाव था, फिर भी उन्होंने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था. देश की बड़ी 500 फर्मों में शामिल कुछ शीर्ष निजी कंपनियों का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने युवाओं से पूछा कि उनमें से कितनी कंपनियों के प्रमुख दलित हैं.

कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि पूरी व्यवस्था दलितों के खिलाफ है और नहीं चाहती कि वे आगे बढ़ें. उन्होंने कहा, “ये व्यवस्था आप पर हर रोज हमला करती है और आधे से ज्यादा बार तो आपको पता भी नहीं चलता कि यह आप पर कैसे हमला करती है. आपको यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही आपकी विचारधारा है. मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते तो इस देश को संविधान नहीं मिलता.”

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने 100 युवाओं से पूछा कि आप लोग पढ़ रहे हैं… बताइये कि आप लोगों में से कितने लोगों को नौकरी मिलेगी. उसमें से सिर्फ एक लड़के ने हाथ उठाया, बाकी ने कुछ नहीं बोला. 99 फीसदी युवाओं ने कबूल किया कि आज के उत्तर प्रदेश में, आज के हिंदुस्तान में उनको रोजगार नहीं मिलेगा.”

Latest News

USAID की ‘चुनाव फंडिंग’ मामले में विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- बेहद परेशान करने वाली है बात

USAID Funding in India: भारत के विदेश मंत्रालय ने यूएसएआईडी की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग मामले को लेकर...

More Articles Like This