Google का बड़ा कदम! Apple को टक्कर देने के लिए अब भारत में इन जगहों पर खोलेगा स्टोर
दिग्गज टेक कंपनी Google अब Apple की तरह भारत में रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रही है.
अभी तक गूगल के केवल 5 फिजिकल स्टोर्स हैं जो केवल अमेरिका में हैं. यहां कंपनी पिक्सल फोन, वॉच, ईयरबड्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचती है.
वहीं, अब Apple को टक्कर देने के लिए Google भारत में अपना फिजिकल स्टोर खोलने जा रही है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि कंपनी अगले 6 महीने में अपना पहला स्टोर ओपन कर सकती है.
फिलहाल कंपनी स्टोर खोलने के लिए दिल्ली और मुंबई या इनके आसपास जगह देख रही.
कंपनी का एक स्टोर स्टोर लगभग 15,000 स्क्वेयर फीट का होगा और अगले 6 महीने में यह ओपन हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने शुरुआत में बेंगलुरु में स्टोर खोलने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐपल की तरह अब वो दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलेगी.
कंपनी गुरुग्राम का चुनाव कर सकती है. क्योंकि यहां कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं और कई वैश्विक कंपनियों के स्टोर्स भी यहां मौजूद हैं.