शादी के चार साल बाद Yuzvendra-Dhanashree ने लिया तलाक, रिश्ता टूटने के पीछे ये है असली वजह

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने आखिरकार तलाक ले ही लिया. शादी के 4 साल बाद ये जोड़ी आपसी सहमती से अलग हो गई. 20 फरवरी, गुरुवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की फॉर्मेलिटिज पूरी हो गई. वहीं, अब दोनों के तलाक की असली वजह का खुलासा भी हो गया है.

कपल के बीच नहीं था आपसी तालमेल

20 फरवरी, गुरुवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपने तलाक की फॉर्मेलिटिज पूरी करने के लिए मुंबई के फैमिली कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान कपल ने बताया कि उन दोनों के बीच आपसी तालमेल नहीं था. इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी और वो पिछले 18 महीनों से अगल रह रहे थे. वहीं, दोनों के तलाक पर मुहर लगाने से पहले कोर्ट ने उनका काउंसलिंग सेशन भी करवाया था ताकि उनके बीच समझौता हो सके. लेकिन कपल ने काउंसलिंग सेशन से साफ इनकार कर दिया कि वो अब साथ नहीं रह सकते और आपसी सहमति से तलाक ले रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

अलग होने की बताई वजह

तलाक लेने से पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अलग होने के पीछे की वजह भी बताई. कपल ने कहा कि उनकी शादी के शुरुआती सालों में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां आनी शुरू हो गई. दोनों के बीच बात-बात पर बहस होने लगी, जिसके बाद उन्होंने महसूस किया कि उनके बीच आपसी तालमेल नहीं है. इसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.

2020 में शादी के बंधन में बंधे थे युजवेंद्र-धनश्री

बता दें कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात हुई थी. उस वक्त युजवेंद्र चहल धनश्री से डांस सीखते थे. इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और 2020 में दिसंबर में धनश्री और युजवेंद्र ने शादी कर ली. हालांकि, शादी के 4 साल बाद ही दोनों के बीच दूरियां आ गई और अब आपसी सहमती से कपल ने तलाक ले लिया.

ये भी पढ़ें- Indias Got Latent: Samay Raina की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को भेजा दूसरा समन

Latest News

जेलेंस्की के संबंध में ट्रंप की आलोचना के बाद अमेरिकी राजदूत ने की यूक्रेनी नेता की तारीफ, कहा- वो एक साहसी…

US-Ukraine Relations: यूक्रेन-रूस जंग को रोकने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार प्रयास कर रहे है. इसी...

More Articles Like This