2025-26 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत: आरबीआई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारतीय रिजर्व बैंक के लेटेस्ट मासिक बुलेटिन के मुताबिक, भारत 2025-26 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि हाई-फ्रिक्वेंसी इंडीकेटर दर्शाते हैं कि 2024-25 की दूसरी छमाही में भारत की आर्थिक गतिविधि में तेज़ी देखी जा रही है और आगे भी यह रफ्तार बने रहने की संभावना है. वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, भारत की जीडीपी ग्रोथ स्थिर रहने की उम्मीद है. आईएमएफ और विश्व बैंक ने भारत की ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर क्रमशः 6.5% और 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में घरेलू आय और खपत बढ़ाने के साथ-साथ पूंजीगत व्यय पर भी फोकस किया है. बजट में पूंजीगत व्यय/जीडीपी अनुपात (को 4.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.3 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.3 प्रतिशत पर आ गई, जो पिछले पांच महीनों का सबसे निचला स्तर है. इसका कारण सब्जियों की कीमतों में आई गिरावट है.सब्जियों की कीमतों में गिरावट ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.

ग्रामीण और शहरी मांग में सुधार देखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आय बढ़ने से मांग में तेजी देखी गई है. FMCG कंपनियों की ग्रामीण बिक्री में तीसरी तिमाही में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछली तिमाही के 5.7 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है. जबकि शहरी मांग 5 प्रतिशत बढ़ी. परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स के मुताबिक, औद्योगिक गतिविधियों में सुधार हुआ है. ट्रैक्टर बिक्री, ईंधन की खपत और हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जो मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर इशारा करता है.

निजी निवेश और बाजार में उतार-चढ़ाव

रिपोर्ट के मुताबिक, निजी निवेश स्थिर बना हुआ है और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट्स की लागत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये रही. वैश्विक व्यापार और भू-राजनीतिक स्थिति की अनिश्चितता के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली देखी गई, जिससे भारतीय बाज़ार प्रभावित हुआ. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बिक्री दबाव और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण शेयर बाजारों में गिरावट आई. अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपये में कमजोरी दर्ज की गई. जिससे भारतीय रुपया भी अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तरह कमजोर हुआ है.

Latest News

Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के ठिकाने पर मारा छापा, भीषण गोलीबारी में छह ढेर

Pakistan: पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी बीच एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा...

More Articles Like This