अमेरिकी राष्ट्रपति का गाजा प्लान अरब देशों के लिए बना सिरदर्द, सऊदी प्रिंस ने बुलाई बैठक

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arab Countries on Donald Trump’s Gaza Plan: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा को अपने कंट्रोल में लेने और वहां के लोगों को विस्‍थापित करने को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसे लेकर अब अरब देशों के नेता इस्लाम के गढ़ सऊदी अरब में अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें मिस्र और जॉर्डन समेत कई खाड़ी देशों के नेता भी शामिल होने वाले हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अरब देशों के नेताओं को बैठक के लिए रियाद में आमंत्रित किया है. वहीं, इस बैठक में गाजा पर शासन और इसके पुनर्निर्माण के लिए धन जुटाने के मुद्दे पर चर्चा होनी है. इसके साथ ही अमेरिका के गाजा पट्टी पर कंट्रोल करने और वहां से लोगों को विस्थापित करने की योजना से मुकाबला करने पर भी बातचीत होगी, जिसने पूरी अरब दुनिया में हलचल पैदा कर दी है, जो नेताओं के लिए सिरर्दद बना हुआ है.

गाजा के पुनर्निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने पर होगी चर्चा

सऊदी मीडिया के मुताबिक, यह एक अनौपचारिक बैठक है. अल जजीरा के मुताबिक, ट्रंप की गाजा के बारे में योजना ने अरब देशों को विरोध में एकजुट किया है. हालांकि, अरब देशों में इस बात को लेकर अभी असहमति है कि गाजा पट्टी पर किसका शासन होना चाहिए और इसे फिर से बनाने के लिए धन को कैसे इकट्ठा किया जाए.

गाजा पर फैसला लेंगे अरब देश!

सऊदी विदेश नीति के विशेषज्ञ उमर करीम ने बैठक को अरब जगत और फिलिस्तीनी मुद्दे के लिए महत्वपूर्ण बताया है. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गाजा के पुनर्निर्माण में 53 अरब डॉलर से अधिक खर्च होंगे, इसमें पहले ही 3 सालों में करीब 20 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च होगा. यह बैठक इसी मुद्दे को संबोधित करेगी कि गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण के लिए धन कैस इकट्ठा किया जाए.

डोनाल्ड ट्रंप का गाजा को लेकर विचार

दरअसल, हाल ही में अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हाल ही में यह प्रस्ताव देकर अरब दुनिया में आक्रोश फैला दिया है. उन्‍होंने कहा कहा था कि गाजा पट्टी से करीब 23 लाख लोगों को पड़ोसी देश मिस्र और जॉर्डन में भेज दिया जाएगा, जिसका दुनिया के कई देशों ने विरोध किया. इसके साथ ही मिस्र ने भी गाजा को लेकर प्लान तैयार करने के संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः-रेडियो, फोर्क लिफ्ट ट्रकों के लिए रक्षा मंत्रालय ने 1,917 करोड़ रूपये के अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

Latest News

Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के ठिकाने पर मारा छापा, भीषण गोलीबारी में छह ढेर

Pakistan: पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी बीच एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा...

More Articles Like This