एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16e, भारत में होगा असेंबल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

एप्पल ने बुधवार को अपने iPhone 16 परिवार में नया सदस्य iPhone 16e लॉन्च किया. अब iPhone 16 लाइनअप में कुल पांच फोन शामिल हैं: iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, और नया iPhone 16e। पहले से ही भारत में असेंबल हो रहे iPhone 16 मॉडल्स के साथ, अब एप्पल ने घोषणा की है कि iPhone 16e भी भारत में स्थानीय बाजारों और निर्यात के लिए असेंबल किया जाएगा.

एप्पल के एक प्रवक्ता ने बताया, “iPhone 16 लाइनअप, जिसमें iPhone 16e भी शामिल है, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और चयनित देशों में निर्यात के लिए भारत में असेंबल किया जा रहा है. यह 28 फरवरी से Apple रिटेल स्टोर, Apple Store ऐप और एप्पल के पसंदीदा भागीदारों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.”

भारत में Apple का निर्माण विस्तार

Apple ने 2017 से भारत में iPhone असेंबल करना शुरू किया था, पहला iPhone SE के साथ. इसके बाद, iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 14 Plus, और iPhone 15 को भी भारत में असेंबल किया गया. अब iPhone 16 और iPhone 16 Plus भी भारत में स्थानीय और विदेशी बाजारों के लिए बन रहे हैं. यह पहली बार है कि एप्पल ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे प्रो वेरिएंट्स का निर्माण भारत में शुरू किया है.

भारत में Apple की बढ़ती उत्पादन क्षमता

Apple धीरे-धीरे भारत में अपने निर्माण क्षेत्र का विस्तार कर रहा है. पहले, एप्पल पुराने और एंट्री-लेवल iPhone मॉडल्स को भारत में असेंबल करता था. 2021 से 2022 के बीच, उत्पादन को iPhone SE से बढ़ाकर iPhone 14 तक किया गया था, और 2023 तक, भारत में बने iPhone 15 यूनिट्स लॉन्च के दिन ही उपलब्ध थे. पहले केवल बेस मॉडल्स का उत्पादन भारत में होता था, जबकि उच्च स्टोरेज वाले वेरिएंट्स आयात किए जाते थे.

अब, भारत में iPhone 15 Plus का निर्माण भी शामिल है, जिसे Pegatron ने संभाला है. एप्पल का उद्देश्य अगले दो से तीन वर्षों में भारत को अपनी कुल iPhone उत्पादन का 25% योगदान देने के लिए तैयार करना है, जो चीन से उत्पादन को बाहर स्थानांतरित करने की बड़ी योजना का हिस्सा है.

भारत में Apple की रिटेल सुविधाओं का विस्तार

भारत में एप्पल अपनी रिटेल सुविधाओं का भी विस्तार कर रहा है। दिल्ली और मुंबई के स्टोरों के अलावा, एप्पल के सीईओ Tim Cook ने नवंबर 2024 में पुष्टि की कि कंपनी देश में चार और स्टोर खोलेगी. ये नए स्टोर बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और मुंबई में खोले जाएंगे.

Latest News

Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के ठिकाने पर मारा छापा, भीषण गोलीबारी में छह ढेर

Pakistan: पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी बीच एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा...

More Articles Like This