China Defense Power: चीन ने न्यूक्लियर-बायोलॉजिकल और केमिकल डिफेंस ड्रिल का किया आयोजन, क्या है इसका मकसद?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Defence Power: चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करता रहा है. इसी के तहत एक बार फिर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने हाल ही में न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, और केमिकल (NBC) डिफेंस ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें ड्रोन, रोबोटिक डॉग्स, और एक्सप्लोसिव डिस्पोजल रोबोट्स का इस्तेमाल किया गया.

दरअसल, चीनी सेना की 73वीं ग्रुप आर्मी से जुड़ी एक ब्रिगेड ने अपने ट्रेनिंग ग्राउंड पर न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल (NBC) डिफेंस और इमरजेंसी रेस्क्यू एक्सरसाइज की. इस अभ्यास में मानव रहित हवाई वाहन (UAV), रोबोटिक डॉग्स, और एक्सप्लोसिव डिस्पोजल रोबोट्स का इस्तेमाल किया गया.

युद्ध के क्षेत्र के लिए चीन का बड़ा कदम

चीन के द्वारा किए गए इस अभ्‍यास की जानकारी चीनी सरकारी मीडिया द्वारा दी गई है. हालांकि उन्‍होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि ये अभ्‍यास कहां किया जा रहा है, मगर यह स्‍पष्‍ट है कि इस ड्रिल का उद्देश्य चीन को हर संभावित स्थिति के लिए तैयार रखना है. वहीं, जानकारों के मुताबिक, चीन की यह ड्रिल आने वाले समय की लड़ाई के लिए खुद को तकनीकी रूप से तैयार रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

मानव रहित उपकरणों की तैनाती

चीनी मीडिया के मुताबिक, चीनी आर्मी ने अपने अभ्यास में सिमुलेशन ट्रेनिंग और मानव रहित उपकरणों को यूनिफाइड किया है. वहीं, ब्रिगेड के सदस्य क्यूई ह्यूली ने बताया कि यह तकनीक हमारे लिए नए प्रतिस्पर्धी रास्ते खोल रही है. उन्‍होंने बताया कि सिमुलेशन ट्रेनिंग से अलग-अलग लड़ाकू तत्वों के बीच तालमेल को बढ़ाया गया है, जिससे मानवीय और मानव रहित उपकरणों का यूनिफिकेशन बेहतर हुआ है. यह चीन की हाइटेक टेक्नोलॉजी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ड्रोन और AI का बढ़ रहा इस्तेमाल

वहीं, चीनी सैन्य विशेषज्ञ सोंग जोंगपिंग के मुताबिक, इस समय मानव रहित उपकरणों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जिससे मानव हताहतों की संख्या में कमी आ रही है. उन्‍होंने कहा कि ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), और इंटेलीजेंटाइजेशन का इस्तेमाल भविष्य की सैन्य रणनीतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनता जा रहा है.

सोंग ने कहा कि आज के समय में एआई और उभरती प्रौद्योगिकियों का एकीकरण सैन्य उपकरणों में एक नया चलन बन गया है, जो भविष्य की लड़ाईयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्‍होंने कहा कि यह अभ्यास चीन की सैन्य क्षमता और उसकी तकनीकी ताकत को दिखाता है.

ये भी पढ़ें:-विचारों में सामंजस्य बनाने की G-20 की क्षमता वैश्विक एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण: एस जयशंकर

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This