महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के ‘दाढ़ी वालों से पंगा नहीं लेने वाले बयान पर बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय (Srikanth Bhartiya) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे को अपनी बात जिन तक पहुंचानी थी, उन तक यह बात पहुंच गई है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान श्रीकांत भारतीय ने कहा, एकनाथ शिंदे ने बिल्कुल सही बात कही है. उनको जिसके पास बात पहुंचानी थी, बात अब उनके पास तक पहुंच चुकी है, क्योंकि शिंदे के बयान पर पहली प्रतिक्रिया तो मातोश्री से आई है.
मायावती के बयान पर भाजपा नेता ने साधा निशाना
मायावती के बयान पर भी भाजपा नेता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, मायावती अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायने नहीं रखती हैं और इस वजह से उनको बीच-बीच में ऐसे बयान देने पड़ते हैं. शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के ‘मेरी हालत जापान जैसी’ वाले बयान पर उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे आजकल क्या कहते हैं, वह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. उनके शिव सैनिक भी अपने नेता को समझ नहीं पा रहे हैं. मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे इस समय महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे फ्रस्टेटेड नेता हैं और वे यह बयान हताशा में ही दे रहे हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा था ?
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए थे. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है. वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए.