प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 23 फरवरी से तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, बिहार और असम) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी 23 फरवरी यानी आज एमपी के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे.
इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इसके अलावा, संस्थान में जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त उपचार मिल सकेगा.
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
इसके अलावा, पीएम मोदी 24 फरवरी को भोपाल में “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025” का उद्घाटन करेंगे. इस समिट का उद्देश्य मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करना है. इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और भारत के 300 से ज्यादा बिजनेस लीडर्स हिस्सा लेंगे.
बिहार में किसानों के लिए पीएम मोदी की घोषणाएं
24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में मोदी किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना से देश के 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठनों के गठन का भी लक्ष्य पूरा करने की घोषणा करेंगे. इसके अलावा, बरौनी में एक दुग्ध उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे 3 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को संगठित बाजार मिलेगा.
असम में पारंपरिक झूमोर नृत्य, निवेश सम्मेलन
पीएम मोदी 24 फरवरी को असम के गुवाहाटी में “झूमोर बिनंदिनी 2025” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें 8,000 से अधिक कलाकार पारंपरिक झूमोर नृत्य करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री “एडवांटेज असम 2.0 निवेश” और “बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025” का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देना है.