किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2025 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICAR-NISA,नामकुम रांची द्वारा आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2025 के समापन समारोह में पद्मश्री अशोक भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डा. एन.बी.चौधरी (निदेशक, सीएसबी सीटीआरटीआई रांची), डा. अमित पांडेय, (निदेशक आईसीएफआरई,वन उत्पादकता संस्थान, रांची) एवं श्री अभिजित कर (निदेशक,आईसीएआर- निसा, नामकुम) उपस्थित रहें. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान भाइयों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी लगाने वाले स्टॉल को भी पुरस्कृत किया गया.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन

बता दें कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा संस्थान (निसा), नामकुम, रांची द्वारा आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन गुरुवार को झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया. कार्यक्रम में सीएम के अनुपस्थित रहने के कारण कृषि मंत्री कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं और उन्होंने सभी उद्घाटन कार्यक्रमों का नेतृत्व किया. इस अवसर पर तिर्की ने शहद प्रसंस्करण एवं मधुमक्खी उत्पाद विकास केंद्र का उद्घाटन किया तथा चंदन वाटिका में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इसके बाद उन्होंने कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर किसानों एवं कृषि उद्यमियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों का व्यवसायीकरण जरूरी है, ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने खास तौर पर मिर्च की खेती को लाभ का धंधा बताया तथा इसके व्यवसायिक उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया.

इस किसान मेले में लगभग 1500 किसानों, कृषि वैज्ञानिकों, उद्यमियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में उन्नत कृषि उपकरणों, जैविक खादों, नवीनतम कृषि अनुसंधान और सरकारी सब्सिडी योजनाओं से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए, जिन पर किसानों को व्यापक जानकारी दी गई.

Latest News

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा शतक

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट...

More Articles Like This