IND vs PAK: भारत-पाक महामुकाबले से पहले दुआओं का दौर जारी, टीम इंडिया की जीत के लिए काशी-बाराबंकी में विजय यज्ञ

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND vs PAK Champions Trophy 2025: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह है. मैच से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है. टीम इंडिया की जीत के लिए धार्मिक नगरी काशी में पांचों वीर बाबा मंदिर में हवन-पूजन किया गया

बैट-बल्ले के साथ यज्ञ में दी आहुति

क्रिकेट प्रशंसकों ने हाथों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटो और बैट-बल्ले के साथ यज्ञ में आहुति दी और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए बाबा काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की. क्रिकेट प्रशंसक रमेश वधावन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम की जीत के लिए आज यज्ञ का आयोजन किया गया. हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी.

वहीं, एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक सत्यम जायसवाल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए विजय हवन का आयोजन किया गया है. सभी खिलाड़ियों की तस्वीर पर विजय तिलक लगाया गया है. मुझे आशा है कि भारत की जीत होगी.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, जानिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक क्या रही है टॉस की भूमिका?

मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में दीवानगी

वहीं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में दीवानगी देखने को मिल रही है. टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन किया गया. बाराबंकी के धनोखर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजन-अर्चना की गई. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरों को मंदिर में रखकर मंत्रोच्चारण किया गया. साथ ही उनकी तस्वीरों पर तिलक लगाकर जीत के लिए प्रार्थना की गई.

भारत ये मुकाबला जरूर जीतेगा!

क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि भारत की जीत के लिए विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. हम इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं और चाहते हैं कि विराट कोहली इस मुकाबले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करें. उधर, हरियाणा के करनाल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है. युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया को चीयरअप किया. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी. युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि भारत ये मुकाबला जरूर जीतेगा.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में भारतीय टीम की जीत पक्की! ये 5 फैक्टर बनाएंगे पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार

Latest News

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा शतक

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट...

More Articles Like This