48 घंटे में जमा करें अपने कार्य का विवरण नहीं तो…एलन मस्क ने फेडरल कर्मचारियों से मांगा ब्योरा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Ultimatum: ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्‍क ने शनिवार को संघीय कर्मचारियों को चेतावनी दी है. मस्‍क कर्मचारियों से काम का ब्‍योरा मांगते हुए कहा है कि जो भी कर्मचारी अपने काम के सप्‍ताह का विस्‍तृत विवरण 48 घंटे में जमा नहीं करेगा, उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा. ट्रंप प्रशासन में लागत-कटौती प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा,‘‘ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुरूप, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल भेजा जाएगा जिसमें उनसे यह समझाने का अनुरोध किया जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया.’’

भेजा गया ईमेल

एलन मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि जवाब ना देने को इस्तीफा माना जाएगा. इसके कुछ समय बाद संघीय कर्मचारियों को तीन-पंक्तियों वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था ‘‘कृपया इस ईमेल का उत्तर लगभग पांच बिंदुओं में दें कि आपने पिछले सप्ताह क्या काम किया और अपने प्रबंधक को भी इसकी प्रतिलिपि भेजें.  मस्क की टीम के इस निर्देश से राष्ट्रीय मौसम सेवा और विदेश मंत्रालय समेत कई एजेंसियों में खलबली मच गई है.

बता दें कि नया निर्देश राष्‍ट्रपति ट्रंप द्वारा अपने सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रुथ सोशल पर पोस्‍ट किए गए बयान के कुछ घंटों बाद आया. जिसमें उन्‍होंने कहा था कि DOGE को संघीय कार्यबल को कम करने और पुनर्गठित करने के प्रयासों में अधिक आक्रामक होना चाहिए.

ट्रंप प्रशासन के सख्त तेवर

मालूम हो कि, ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल के पहले महीले में ही हजारों सरकारी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ और मस्क के तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग ने नए और पुराने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है. उन्होंने विभाग के प्रमुखों को ‘बड़े पैमाने पर कटौती’ की योजना बनाने को कहा है और संघीय अनुदान निधि के तहत दिए जाने वाले खरबों डॉलर पर पाबंदी लगा दी है.

सामने नहीं आया आंकड़ा

अभी तक कुल बर्खास्तगी या छंटनी का कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को मिली जानकारी के मुताबिक, हजारों कर्मचारी इससे प्रभावित हो रहे हैं. इनमें से कई वाशिंगटन के बाहर काम करते हैं. छंटनी में ‘वेटरन अफेयर्स’, रक्षा, स्वास्थ्य और मानव सेवा, आंतरिक राजस्व सेवा और राष्ट्रीय उद्यान सेवा आदि डिपार्टमेंट में हजारों कर्मचारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- घरेलू हवाई यात्री यातायात में साल-दर-साल 14.5 प्रतिशत की वृद्धि, जनवरी में 150.3 लाख यात्रियों ने किया सफर

Latest News

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा शतक

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट...

More Articles Like This