Donald Trump Over USAID Funding: भारत में चुनावों के लिए कथित तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) से मिलने वाली आर्थिक मदद पर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा है कि भारत को पैसे की जरूरत नही है.
इतना ही नहीं, उन्होंने टैरिफ अपने लिए अपनी आलोचनाओं को भी दोहराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अमेरिका का बहुत अच्छा फायदा उठाता है.
भारत को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत को उसके चुनावों में मदद करने के लिए 18 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं. आखिर क्यों? क्यों न हम पुराने पेपर बैलेट का उपयोग करें और उन्हें अपने चुनावों में मदद करने दें, हम चुनाव के लिए भारत को पैसे दे रहे है, उन्हें पैसे की कोई जरूरत नहीं है.
दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ वाले देशों में से एक
वहीं, भारत में लगने वाले टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “वे हमारा बहुत अच्छा फायदा उठाते हैं. हम दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ वाले देशों में से एक हैं. हम कुछ बेचने की कोशिश करते हैं. उनके पास 200 प्रतिशत टैरिफ है और फिर हम उन्हें उनके चुनाव में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं.”
जयशंकर ने भी इस मुद्दे पर दिया बयान
USAID की तरफ से फंडिंग को लेकर देश में उठे विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी चिंताजनक है, फिलहाल इस मामले में सरकार जांच कर रही है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप प्रशासन के लोगों द्वारा कुछ जानकारी सामने रखी गई है, और जाहिर है कि यह चिंताजनक है. इससे पता चलता है कि ऐसी गतिविधियां हैं जिनका एक निश्चित उद्देश्य है किसी विमर्श या दृष्टिकोण को बढ़ावा देना. एक सरकार के रूप में, हम इसकी जांच कर रहे हैं, क्योंकि ऐसे संगठनों का दायित्व है कि वे जानकारी दें और मेरा मानना है कि तथ्य सामने आएंगे.
इसे भी पढें:-Cholera in sudan: सूडान में हैजा का प्रकोप, महज तीन दिन में 58 लोगों की मौत; चपेट में हजारों लोग