Vijaya Ekadashi 2025: विजया एकादशी कल, जानिए शुभ-मुहूर्त एवं पूजा-विधि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि सभी तिथियों में अहम मानी जाती है. हर महीने में दो एकादशी पड़ती है, एक कृष्‍ण पक्ष की एकादशी और दूसरा शुक्‍ल पक्ष की. एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की उपासना और व्रत करने का विधान है. वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी पड़ती है.

मान्‍यता है कि विजय प्राप्ति के लिए इस एकादशी पर श्रीहरि की पूजा करना विशेष फलदायी होता है. विजया एकादशी व्रत के विषय में पद्म पुराण और स्कन्द पुराण में वर्णन मिलता है. कहा जाता है कि जब कोई मनुष्‍य शत्रुओं से घिरा हो तब विकट से विकट से परिस्थिति में भी विजया एकादशी के व्रत से जीत सुनिश्चित की जा सकती है. यह एकादशी पापों का नाश करता है. तो आइए जानते हैं विजया एकादशी कब मनाई जाएगी. साथ ही जानेंगे शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व…

इस दिन मनाई जाएगी एकादशी

वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी की शुरुआत 23 फरवरी 2025 को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर होगी, जिसका समापन 24 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, 24 फरवरी को ही विजया एकादशी मनाई जाएगी.

  • पूजा समय – सुबह 5 बजकर 1 मिनट से 6 बजकर 1 मिनट तक
  • विजया एकादशी का व्रत पारण- सुबह 6 बजकर 52 मिनट से 9 बजकर 8 मिनट तक

विजया एकादशी पूजा विधि

  • इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
  • श्रीहरि को पीला रंग बेहद प्रिय है, तो इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें.
  • लकड़ी की चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की मूर्ति स्थापित करें.
  • बाल गोपाल की पूजा करें और श्रीहरि की अभिषेक करें.
  • अब सूर्यदेव को जल समर्पित करें.
  • पंचोपचार कर भगवान श्रीहरि की पूजा-अर्चना करें.
  • उन्हें पीले रंग के फल, फूल और मिठाई जरूर चढ़ाएं.
  • गोपी चंदन का तिलक लगाएं.
  • दीपक जलाकर आरती करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें.
  • पूजा के दौरान कृं कृष्णाय नम: और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें.
  • भोग में तुलसी पत्‍ता अवश्य शामिल करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- 24 February 2025 Rashifal: विजया एकादशी पर सिद्धि योग, इन 4 राशि के जातकों का होगा भाग्योदय, जानिए राशिफल

Latest News

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा शतक

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट...

More Articles Like This