Mahakumbh 2025: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने संगम में लगाई आस्‍था की डुबकी, गंगा मैया से की ये प्रार्थना

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: बॉलीवुड फिल्म निर्माता एवं बंगाल टाइगर्स क्रिकेट टीम के ऑनर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में पवित्र स्‍नान किया. उन्‍होंने मां गंगा में डुबकी लगाने और महाकुंभ का हिस्‍सा बनने का अपना धार्मिक अनुभव भी शेयर किया. महाकुंभ आने का यह मौका उनके लिए खास था, इसके अनुभव ने उन्हें बेहद प्रभावित किया.

उन्‍होंने कहा कि वह पहले भी कई बार इस धार्मिक मेले में आए थे, लेकिन इस बार का नजारा बिल्कुल अलग था. बोनी कपूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “यहां (प्रयागराज महाकुंभ) का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा. मैंने इस तरह का दृश्य शायद पहले कभी नहीं देखा. यहां श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब, भक्तिमय वातावरण बहुत खास है.”

बोनी कपूर ने गंगा मैया से 24 साल तक जीवित रहने की प्रार्थना

महाकुंभ में अपनी यात्रा के दौरान बोनी कपूर ने गंगा मैया से प्रार्थना की और उनसे 24 साल तक जीवित रहने की कामना की, ताकि वह अगले महाकुंभ में भी शामिल हो सकें. उन्‍होंने बताया, उनकी उम्र अब 70 साल हो चुकी है और उन्होंने गंगा से प्रार्थना की कि वह 94 साल तक जीवित रहें, ताकि वह अगले कुंभ मेले का अनुभव कर सकें.

इसके अलावा, उन्होंने अपने परिवार, बच्चों और दोस्तों के लिए भी प्रार्थना की और अपनी सभी गलतियों के लिए माफी मांगी. गंगा स्नान के बाद बोनी कपूर ने कहा, “यह सच में एक स्वर्गीय अनुभव था. ऐसा लग रहा था जैसे मैं तैर रहा हूं. इस प्रकार का भव्य वातावरण और यहां की भक्ति ने मुझे बहुत शांति दी. मैं पहली बार कुंभ मेला में आया हूं और यह सच में एक अविस्मरणीय अनुभव था.” उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह अनुभव उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल बन गया है और इसे वह हमेशा याद रखेंगे.

Latest News

UP: महाकुंभ पर टिप्प्णी को लेकर भड़के CM योगी, कहा- गिद्धों को लाशें नजर आती हैं…

UP: महाकुंभ को लेकर टिप्पणी करने पर विपक्षी दलों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला...

More Articles Like This