BAN Vs NZ ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में न्यूजीलैंड की टीम का जोश हाई है. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हराते हुए न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. वहीं, आज न्यूजीलैंड बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. इस मुकाबले में अगर न्यूजीलैंड जीत हासिल करती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
बांग्लादेश की निराशाजनक शुरुआत
भारत के खिलाफ अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था. पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने अच्छी वापसी तो की थी, लेकिन यह मैच बचाने के लायक नहीं थी. भारत ने यह मैच काफी आसानी से जीता था. अब ऐसे में बांग्लादेश की टीम वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी.
रावलपिंडी के लोगों को ग्लेन फिलिप्स का इंतजार
रावलपिंडी की जनता ग्लेन फिलिप्स के करतबों को देखने के लिए बेताब होगी. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बैकवर्ड प्वाइंट पर जिस तरह से हवा में गोते लगाते हुए उन्होंने कैच पकड़ा था उससे सभी हतप्रभ हो गए थे. फिलिप्स की फील्डिंग को छोड़ दिया जाए तो उनकी बैटिंग भी इतनी खतरनाक है कि निचले क्रम में वो न्यूजीलैंड के लिए काफी तेजी से अहम रन बनाते हैं. अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से वो विकेट भी निकाल सकते हैं. यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. रावलपिंडी के लोगों को फिलिप्स शो का इंतजार होगा.
तौहीद हृदोय के फिटनेस को लेकर चिंता
तौहीद हृदोय लंबे समय से बांग्लादेश के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, 34 मैच और दो साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे में अपना पहला शतक लगाया. दुबई में भारत की मजबूत गेंदबाजी ने उनकी काफी परीक्षा ली, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. बेहतरीन शुरुआत के बाद अब वो अपने इस फॉर्म को टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे. पहले मैच में लगातार क्रैंप से जूझने की वजह से उनकी फिटनेस को लेकर जरूर थोड़ी चिंता की बात होगी.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: 1 विल यंग, 2 डेवन कॉन्वे, 3 केन विलियमसन, 4 डैरिल मिचेल, 5 टॉम लाथम (विकेटकीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल, 8 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 9 नाथन स्मिथ, 10 मैट हेनरी, 11 विल ओ’रुर्क.
बांग्लादेश: 1 तंजिद हसन, 2 सौम्य सरकार, 3 नजमुल हसन शांतो (कप्तान), 4 मेहदी हसन मिराज, 5 तौहीद हृदोय, 6 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 7 जाकेर अली, 8 रिशाद होसैन, 9 तंजीम हसन, 10 तस्किन अहमद, 11 मुस्तफिजुर रहमान.