Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें महादेव के इन 108 नामों का जाप, मनवांछित फल की होगी प्राप्ति

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Shivratri 2025: हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का त्‍योहार मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के दिन शिव-शक्ति की पूजा और व्रत करने का विधान है.

शास्त्रों में भगवान शिव को समर्पित कई चमत्कारी मंत्र वर्णित हैं, लेकिन उनके 108 नामों के जाप का अधिक महत्व है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि की पूजा के समय भोलेनाथ के 108 नामों का जाप करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कौन से हैं भगवान शिव के 108 नाम…

भगवान शिव के 108 नाम

  1. ॐ महाकाल नमः
  2. ॐ भीमेश्वर नमः
  3. ॐ विषधारी नमः
  4. ॐ बम भोले नमः
  5. ॐ विश्वनाथ नमः
  6. ॐ अनादिदेव नमः
  7. ॐ उमापति नमः
  8. ॐ गोरापति नमः
  9. ॐ गणपिता नमः
  10. ॐ ओंकार स्वामी नमः
  11. ॐ ओंकारेश्वर नमः
  12. ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  13. ॐ भोले बाबा नमः
  14. ॐ शिवजी नमः
  15. ॐ रुद्रनाथ नमः
  16. ॐ भीमशंकर नमः
  17. ॐ नटराज नमः
  18. ॐ प्रलेयन्कार नमः
  19. ॐ चंद्रमोली नमः
  20. ॐ डमरूधारी नमः
  21. ॐ चंद्रधारी नमः
  22. ॐ दक्षेश्वर नमः
  23. ॐ घ्रेनश्वर नमः
  24. ॐ मणिमहेश नमः
  25. ॐ अनादी नमः
  26. ॐ अमर नमः
  27. ॐ आशुतोष महाराज नमः
  28. ॐ विलवकेश्वर नमः
  29. ॐ भोलेनाथ नमः
  30. ॐ कैलाश पति नमः
  31. ॐ भूतनाथ नमः
  32. ॐ नंदराज नमः
  33. ॐ नन्दी की सवारी नमः
  34. ॐ ज्योतिलिंग नमः
  35. ॐ मलिकार्जुन नमः
  36. ॐ शम्भु नमः
  37. ॐ नीलकंठ नमः
  38. ॐ महाकालेश्वर नमः
  39. ॐ त्रिपुरारी नमः
  40. ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  41. ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  42. ॐ बर्फानी बाबा नमः
  43. ॐ लंकेश्वर नमः
  44. ॐ अमरनाथ नमः
  45. ॐ केदारनाथ नमः
  46. ॐ मंगलेश्वर नमः
  47. ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  48. ॐ नागार्जुन नमः
  49. ॐ जटाधारी नमः
  50. ॐ नीलेश्वर नमः
  51. ॐ जगतपिता नमः
  52. ॐ मृत्युन्जन नमः
  53. ॐ नागधारी नमः
  54. ॐ रामेश्वर नमः
  55. ॐ गलसर्पमाला नमः
  56. ॐ दीनानाथ नमः
  57. ॐ सोमनाथ नमः
  58. ॐ जोगी नमः
  59. ॐ भंडारी बाबा नमः
  60. ॐ बमलेहरी नमः
  61. ॐ गोरीशंकर नमः
  62. ॐ शिवाकांत नमः
  63. ॐ महेश्वराए नमः
  64. ॐ महेश नमः
  65. ॐ संकटहारी नमः
  66. ॐ महेश्वर नमः
  67. ॐ रुंडमालाधारी नमः
  68. ॐ जगपालनकर्ता नमः
  69. ॐ पशुपति नमः
  70. ॐ संगमेश्वर नमः
  71. ॐ अचलेश्वर नमः
  72. ॐ ओलोकानाथ नमः
  73. ॐ आदिनाथ नमः
  74. ॐ देवदेवेश्वर नमः
  75. ॐ प्राणनाथ नमः
  76. ॐ शिवम् नमः
  77. ॐ महादानी नमः
  78. ॐ शिवदानी नमः
  79. ॐ अभयंकर नमः
  80. ॐ पातालेश्वर नमः
  81. ॐ धूधेश्वर नमः
  82. ॐ सर्पधारी नमः
  83. ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  84. ॐ हठ योगी नमः
  85. ॐ विश्लेश्वर नमः
  86. ॐ नागाधिराज नमः
  87. ॐ सर्वेश्वर नमः
  88. ॐ उमाकांत नमः
  89. ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  90. ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  91. ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  92. ॐ महादेव नमः
  93. ॐ गढ़शंकर नमः
  94. ॐ मुक्तेश्वर नमः
  95. ॐ नटेषर नमः
  96. ॐ गिरजापति नमः
  97. ॐ भद्रेश्वर नमः
  98. ॐ त्रिपुनाशक नमः
  99. ॐ निर्जेश्वर नमः
  100. ॐ किरातेश्वर नमः
  101. ॐ जागेश्वर नमः
  102. ॐ अबधूतपति नमः
  103. ॐ भीलपति नमः
  104. ॐ जितनाथ नमः
  105. ॐ वृषेश्वर नमः
  106. ॐ भूतेश्वर नमः
  107. ॐ बैजूनाथ नमः
  108. ॐ नागेश्वर नमः

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Delhi में भाजपा की सरकार बनाने में पसमांदा मुस्लिम समुदाय का अहम योगदान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ द्वारा सुप्रसिद्ध दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन वेस्ट नई दिल्ली क्षेत्र में एक...

More Articles Like This