PAK-Taliban Army War: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की तालिबानी सेना के बीच गोलीबारी हो रही है. इस गोलीबारी के बीत तोरखम सीमा को बंद कर दिया है. पाकिस्तान के इरादों को खत्म करने के लिए तालिबानी सेना तोरखम सीमा के पास एक सैन्य चौकी बना रही थी, इसका पाकिस्तान ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों देशों के सेनाओं के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जो पिछले 36 घंटे से जारी है.
पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि दोनों देशों के बीच की सीमा डूरंड लाइन पर युद्ध जैसे हालात है. वहीं, तालिबान और पाकिस्तानी सेना ने अतिरिक्त सैनिकों को झड़प इलाके में भेजा है, ताकि एक-दूसरे का कड़ा जवाब दिया जा सके.
गोलीबारी से सीमा बंद, रूका व्यापार
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. 36 घंटे से जारी गोलीबारी की वजह से तोरखम सीमा बंद है और इससे व्यापार भी रुक गया है. सीमा के दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है. वहीं, बॉर्डर के पास आम लोगों का आना-जाना भी बंद कर दिया गया है.
मालूम हो कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच व्यापार के लिए तोरखम सबसे महत्वपूर्ण रास्तों में से एक है. तोरखम सीमा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत से जोड़ती है. लड़ाई को देखते हुए पाकिस्तानी सेना और तालिबान दोनों हाई अलर्ट पर हैं. लेकिन इस तनाव को रोकने के लिए अब तक कोई बैठक नहीं की गई है.
तुर्की की न्यूज एजेंसी अनादोलू की रिपोर्ट के अनुसार, तोरखम सीमा के पास तालिबान के नए सैन्य पोस्ट बनाने को लेकर शनिवार को विवाद शुरू हुआ और तोरखम सीमा को बंद कर दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों की सेना को अलर्ट पर रखा गया है. सोमवार की सुबह तक सीमा को फिर से खोलने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.