Ukraine-Russia War: यूक्रेन को स्थायी रूप से शांति दिलाने को लेकर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्की ने कहा है कि यदि उनके राष्ट्रपति पद छोड़ने से देश में शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह इसके लिए तैयार हैं.
दरअसल, पिछले तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर ही कीव में सरकारी अधिकारियों के एक मंच पर जेलेंस्की ने ये बाते कही.
पत्रकारों ने जेलेंस्की से किया सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, मंच पर पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया कि क्या वह शांति के लिए अपना पद छोड़ देंगे, जिसपर जेलेंस्की ने कहा कि यदि अगर शांति हासिल करने के लिए आपको वाकई मेरे पद छोड़ने की जरूरत है तो मैं इसके तैयार हूं”.
जानकारों का कहना है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाल के सुझावों पर लक्षित प्रतीत होती है कि यूक्रेन में चुनाव होने चाहिए, हालांकि यूक्रेनी कानून मार्शल लॉ के दौरान चुनाव कराने पर रोक लगाता है.
इसे भी पढें:-सूडान के सेना का बड़ा ऐलान, देश के सबसे महत्वपूर्ण शहर ओबैद से अर्धसैनिक समूह का कब्जा खत्म